Monday , April 14 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर ऐसे दें बधाई, बस करना होगा ये काम…

पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर ऐसे दें बधाई, बस करना होगा ये काम…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर में मिलने वाले प्यार को देखते हुए देश की जनता भी उन्हें जन्मदिन की बधाई अनोखे तरीके से देने लगी है।

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर वाराणसी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम योगी खुद पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे। पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सीएम योगी आदित्‍यनाथ शामिल होंगे। ऐसे में आपभी उन्‍हें सीधे बधाई संदेश भेज सकते हैं। आप भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया के अलावा सीधे जन्‍मदिन विश कर सकते हैं। आपका मैसेज सीधे मोदी के पास पहुंचेगा।

पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर लोग सीधे नमो ऐप (Namo App) के जरिए बधाई संदेश और शुभकामनाएं दे सकते हैं। देश का कोई भी नागरिक पीएम मोदी को शुभकामना संदेश भेज सकेगा। इस ऐप के जरिए आपका मैसेज पीएम मोदी तक सीधे पहुंच जाएगा। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि कैसे इस ऐप का इस्‍तेमाल करें। तो ये आसान तरीका अपना कर मैसेज भेज सकते हैं। जन्मदिन पर लोग सीधे नमो ऐप (Namo App) के जरिए बधाई संदेश और शुभकामनाएं दे सकते हैं। देश का कोई भी नागरिक पीएम मोदी को शुभकामना संदेश भेज सकेगा। इस ऐप के जरिए आपका मैसेज पीएम मोदी तक सीधे पहुंच जाएगा।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …