Thursday , April 17 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Srinagar Garhwal: लापता किशोरी को पुलिस ने यहां से किया बरामद, भगाने वाले युवक गिरफ्तार

Srinagar Garhwal: लापता किशोरी को पुलिस ने यहां से किया बरामद, भगाने वाले युवक गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही नाबालिग को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कीर्तिनगर में धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की थी। कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा काटा था। कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग के विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण करने व लव जिहाद का आरोप लगा था।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: नाबालिग का धर्मांतरण कराने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़

इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था। इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिस विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने किशोरी को नजीबाबाद से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही किशोरी को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …