Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / राजनीति / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे

अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।

परमार ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के राज्य के दर्जे की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उस दिन सुबह 11 बजे राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे।

कोविंद राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने क्रमश: 2003 और 2013 में राज्य विधानसभा को संबोधित किया था।

उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल सहित सभी पूर्व विधायकों को विशेष सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है|

कुमार और धूमल सहित लगभग 93 पूर्व विधायकों ने विशेष सत्र में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी है। इसके साथ ही राज्य के सांसद और सात पूर्व सांसद भी सत्र में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रपति के निकट संपर्क में आएंगे, उन्हें कोविड-19 आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी |

About team HNI

Check Also

आचार संहिता के उल्लंघन में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल‘ एप, जानिए इसकी खासियत

देहरादून। आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा …

Leave a Reply