नई दिल्ली। भारत दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने वालों की रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। दो दिन पहले दिवाली की भीड़ में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ भी मच गई थी। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इसी को देखते हुए रेलवे ने दिवाली के लिए आज यानी मंगलवार से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
भारतीय रेलवे ने कहा कि दिवाली के त्यौहार और छठ पूजा के लिए 250 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। मंगलवार, 29 अक्टूबर को 120 से ज़्यादा ट्रेनें चलेंगी। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा, जिनमें 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों तक जाएंगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, ये विशेष ट्रेन सेवाएं नियमित संचालन को पूरा करती हैं, जिसमें त्योहारों की भीड़ और यात्री मांग को पूरा करने के लिए कई अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।