Tuesday , March 28 2023
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / राजनाथ सिंह ने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में आज ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in का उद्घाटन करते हुए

राजनाथ सिंह ने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया

नई दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट-सीएसडी से अगेंस्ट फर्म डिमांड (एएफडी) की वस्तुओं की खरीद के लिए आज ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत का उद्देश्य लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थियों को ऑनलाइन खरीद के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त व्यक्ति तथा सिविल डिफेंस कर्मचारी शामिल हैं। सभी लाभार्थी इस पोर्टल के ज़रिये अगेंस्ट फर्म डिमांड की श्रेणी में आने वाले उत्पाद जैसे कार, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन, टीवी और फ्रिज आदि की खरीद कर सकते हैं। इस पोर्टल के शुभारंभ की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने सभी जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों तथा सेवानिवृत्त व्यक्तियों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किए यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण डिजिटल इंडिया की सोच के अनुरूप है। इस पोर्टल को अब औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

About team HNI

Check Also

गणतंत्र दिवस-2023 : सीएम धामी ने किया उत्तराखण्ड राज्य की चयनित “मानसखण्ड” झांकी का निरीक्षण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला, पर गणतंत्र …

Leave a Reply