Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / ओएनजीसी में निकली बंपर वैकेंसी, 3614 पदों के लिए जल्द करें आवेदन!

ओएनजीसी में निकली बंपर वैकेंसी, 3614 पदों के लिए जल्द करें आवेदन!

नई दिल्ली: द ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अपरेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां अलग-अलग ट्रेड्स में 3500 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2022 तक ही है।

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान (ONGC Recruitment 2022) के माध्यम से अपरेंटिस पद पर कुल 3,614 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें उत्तरी क्षेत्र के 209 पद, केंद्रीय क्षेत्र के कुल 228 पद, दक्षिणी क्षेत्र के कुल 694 पद, पूर्वी क्षेत्र के कुल 744 पद और पश्चिमी क्षेत्र के कुल 1434 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों की भर्ती अपरेंटिस अधिनियम 1961 (समय-समय पर संशोधित) के तहत की जाएगी।

आयु सीमा…

15 मई 2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 15 मई 1998 से 15 मई 2004 के बीच होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता…

अकाउंट्स एग्जिक्यूटिव पद के लिए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए बैचलर डिग्री या बीए या बीबीए डिग्री होनी चाहिए।
सेक्रिटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए ट्रेड स्टेनोग्राफी (इंग्लिश) में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
लैबोरेटरी असिस्टेंट पद के लिए पीसीएम या पीसीबी में बीएससी डिग्री होनी चाहिए।
संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा हो।

चयन प्रक्रिया…

परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिस के लिए होगा। चयनित उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से सूचित किया जाएगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply