Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / भारतीय सेना में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

भारतीय सेना में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय सेना में शामिल होने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय सेना ने हाल ही में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMC) की संबद्धता के तहत बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एक अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक केवल महिला उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

220 पदों पर होंगी नियुक्तियां:- चयन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवार चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए होगा। इस प्रवेश अभियान से कुल 220 सीटें भरी जानी हैं। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग NEET (UG) स्कोर के माध्यम से किया जाएगा। बिना नीट देने वाली महिला अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हो सकती हैं।

शैक्षिक योग्यता:- जो उम्मीदवार नर्सिंग कार्यक्रम में रुचि रखते हैं, उन्हें पहले प्रयास में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) और अंग्रेजी के साथ वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

भर्ती डिटेल्स…

  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे- 40 सीटें
  • कमांड अस्पताल (पूर्वी कमान) कोलकाता- 30 सीटें
  • आई.एन.एच.एस. अश्विनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुंबई- 40 सीटें
  • आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल- 30 सीटें
  • कमांड हॉस्पिटल (सेंट्रल कमांड) लखनऊ- 40 सीटें
  • कमांड अस्पताल (वायु सेना) बैंगलोर- 40 सीटें

इंडियन आर्मी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई…

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का फॉर्म भरें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply