ऋषिकेश। गंगा तटों पर पर्यटकों के बहने व डूबने की घटनाएं बढ़ने के बाद लक्ष्मणझूला पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील गंगा तट पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई है, साथ ही पुलिस ने पर्यटकों को गंगा में संभावित खतरे व विशेष सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया।
दरअसल, ऋषिकेश के आसपास पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिले में गंगा किनारे कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर लापरवाही के कारण कई बार पर्यटक गंगा में डूबते हैं। गर्मियों के सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में घूमने आते हैं। इसलिए इस तरह की घटनाएं बढ़ने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे में पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तरफ से ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ जगहों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। यह वह गंगा तट है, जहां पर सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित घाटों पर यात्रियों और पर्यटकों को लाउडहेलर के माध्यम से आगाह कर ऐसे तटों पर आवाजाही न करने की अपील कर रही है।