Wednesday , May 31 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : गोवा बीच पर नहाते हुए गंगा में डूबे दो युवक, एक लापता

ऋषिकेश : गोवा बीच पर नहाते हुए गंगा में डूबे दो युवक, एक लापता

ऋषिकेश। गुरुग्राम हरियाणा के लक्ष्मण झूला घूमने आए दो युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गए। जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे युवक का गंगा में पता नहीं चल पाया। वहीं मौके पर रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई कि गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे। जिनमें से दो युवक गंगा नदी में डूब गए। एक युवक नितिन त्यागी सेक्टर दो बल्लभगढ़ हरियाणा को बचा लिया गया। तीसरा साथी कार्तिक गंगा के किनारे खड़ा था। इस दौरान इनका एक साथी हिमांशु छाबड़ा 28 वर्ष पुत्र महेश छाबड़ा निवासी ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया। वहीं लक्ष्मण झूला पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम की ओर से सर्चिंग की जा रही है।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने सपरिवार संग देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, कहा- धर्मांतरण के खिलाफ जागरूकता फैलाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में सपरिवार दि केरला …

Leave a Reply