Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, एक युवक की मौत, सामने आया CCTV

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, एक युवक की मौत, सामने आया CCTV

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां रायपुर में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार रायपुर चौक पर शिव मंदिर के पास ट्रक ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में शिवांकर बहुगणा (28) निवासी नथुवावाला की मौके पर ही मौत हो गई गई। जबकि विजेंद्र रावत को मामूली चोट आई है। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें पूरा हादसा कैद हुआ है।

हादसे की सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिवांकर की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस ने स्कूटी को कुचलने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस की ओर से हादसे के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …