Friday , December 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चर्चाओं में अफसर: जानें कौन हैं वो पूर्व नौकरशाह, जिनके उत्तराखण्ड स्थित घर में हो गई 50 करोड़ की चोरी

चर्चाओं में अफसर: जानें कौन हैं वो पूर्व नौकरशाह, जिनके उत्तराखण्ड स्थित घर में हो गई 50 करोड़ की चोरी

उत्तराखंड/लखनऊ। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से एक चोरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। एक पूर्व आईएएस की उत्तराखंड के नैनीताल की पहाड़ियों में बनी कोठी से 50 करोड़ की नगदी चोरी होने की बातें हो रही हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने विगत दिनों रिटायर्ड आईएएस और यूपी के मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार अवनीश अवस्थी के उत्तराखंड बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ रुपए चोरी हो जाने की घटना की जांच की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच समिति बनाते हुए इस प्रकरण के निष्पक्ष जांच की मांग की है।

लेकिन अब इस कोठी के मालिक का कुछ और ही नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पोस्ट कर इस कोठी की मालकिन रोली सिंह को बताया है। यहां तक कि बंगले की एक वीडियो भी शेयर की गई है।

रोली सिंह नहीं है पूर्व आईएएस अधिकारी

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में ये भी बताया है कि रोली सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी या फिर आईएएस अधिकारी हैं या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस मामले में पड़ताल जारी है। इसके साथ ही पोस्ट में ये भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर में रोली सिंह नाम की कोई भी आईएएस अधिकारी नहीं है।

अवनीश ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की कोठी से 50 करोड़ी चोरी होने और इसकी एफआईआर भी ना कराने के मामले में अवनीश अवस्थी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि ” अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है। इसलिए जानबूझकर मेरी छवि खराब करने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास और तथ्यों से परे बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाना अनुचित है। यह किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …