सोशल मीडिया पर इन दिनों अगर किसी के गाने सबसे ज्यादा चल रहे हैं, तो वो हैं Dhinchak Pooja. उनका सबसे पहला गाना था ‘स्वैग वाली टोपी’. पहले ही गाने से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी थी पूजा. इसके बाद उनके दूसरे गाने ‘दारु’ को लेकर वो मीडिया में छाई रहीं. इसी तरह उनके बाकी के दो गाने ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ और ‘दिलों का शूटर’ ने उन्हें अलग ही मंजिल पर पहुंचा दिया.
टेलिविज़न का मोस्ट कंट्रोवर्शिअल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीज़न जल्द ही दस्तक देगा. अब इस शो को लेकर कुछ नया क्या है, यही बात आप सोच रहे होंगे. तो जनाब नया कुछ नहीं है सिवाए इसके की सेलेब्रिटीज़ के साथ-साथ आम इंसान भी शो का हिस्सा बन सकता है. और अगर खबरों की माने तो Dhinchak Pooja इस बार आपको ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ सकती है