Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शास्त्रीय संगीत से महकी दून की शाम

शास्त्रीय संगीत से महकी दून की शाम

देहरादून: राजधानी दून की कलाश्रय संस्था की ओर से रविवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में छठे भीमसेन संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना, विवेक अत्रे जीएम उत्तराखंड (जल विद्युत निगम) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

संगठन द्वारा आमंत्रित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. अश्विनी भिड़े देशपांडे जिन्होंने राग त्रिवेणी और झूला प्रस्तुत किया। इसके अलावा प्रसिद्ध बांसुरी वादक पं.रोनू मजूमदार ने राग मेघ और राग रामसदासी मल्हार में आलाप-बंदिश सहित बांसुरी वादन प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में सर्वत्र क्लासिकल बैंड ने कबीर के लोक संलयन की प्रस्तुति दी, पं. मिथलेश झा ने तबला पर और हारमोनियम पर परोमिता मुखर्जी ने प्रदर्शन में अन्य कलाकारों के साथ संगत की। इसके बाद कलाकारों को स्वराधिराज सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष हिमांशु दरमोरा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत के ऐसे प्रख्यात कलाकारों का समय-समय पर देहरादून, उत्तराखंड में आना यहां के संगीत श्रोताओं और संगीत विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा। यही कलाश्रय का उद्देश्य है.। कार्यक्रम में राम कुमार चक्रवर्ती, श्लोक गेरा (सचिव कलाशरय), अंजलि थापा आदि उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply