देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। यहाँ गुरुवार को कोतवाली पटेलनगर देहरादून में हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस ने घायल युवक को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, 12 दिसंबर की सुबह एक अभिषेक सहगल निवासी शक्ति विहार, माजरा अपनी स्कूटी से मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की तरफ आ रहा था। तभी ट्रांसपोर्ट नगर के पास एमडीडीए फ्लैट्स के सामने उसकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में अभिषेक सहगल की हो गई मौत: वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अभिषेक सहगल की मौत हो गई। इसके बाद खुद एसएसपी और एसपी सिटी अस्पताल में पहुंचे युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर से बातचीत कर मौत के कारणों की जानकारी ली।
प्राथमिक जांच में अभिषेक सहगल के गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे के एक्सीडेंट के दौरान कहीं फंसने, फिर उससे श्वास नली कटने और उससे अत्यधिक खून बहने के कारण मौत होना पाया गया है। डॉक्टरों ने भी नायलॉन के धागे से श्वास नली कटने की पुष्टि की है। उन्होंने धागा घाव में अंदर फंसा होना बताया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।