Sunday , May 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजधानी से सटे पुरोहितवाला में 6 लोगों की मौत

राजधानी से सटे पुरोहितवाला में 6 लोगों की मौत

  • ग्रामीणों को आरोप स्वास्थ्य टीम नहीं आई जांच के लिए
  • न तो सैनिटाइज किया और न ही टीकाकरण

देहरादून। राजधानी से सटे गांव पुरोहितवाला में छह लोगों की मौत के बावजूद गांव में न हो कोई स्वास्थ्य टीम जांच के लिए पहुंची और न ही यहां सैनिटाइजर किया गया। पुरोहितवाला निवासी उमा उपाध्याय और नरेश बहादुर आदि ने बताया कि यहां करीब 75 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 20 दिन के भीतर गांव में छह लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में चार लोग कोरोना से संक्रमित थे। जबकि, अन्य दो सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे। ग्रामीणों में इससे दहशत बनी हुई है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों की जांच करने और सैनिटाइजेशन के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि न गांव में कोई सुरक्षा किट वितरित की गई है और न ही बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए कोई कैंप लगाया गया है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि गांव में सुरक्षा किट का वितरण करने के साथ ही सैनिटाइजेशन किया जाए। इससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply