Wednesday , March 27 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सोना हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हो गए दाम

सोना हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हो गए दाम

सोने की चमक फीकी पड़ी है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए टूटकर 29,550 प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। गौरतलब है कि सोमवार को भी सोने के दाम में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।

क्यों आई सोने की कीमत में गिरावट:
सोने की कीमत में आई यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है। सर्राफा कारोबारियो ने बताया कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के चलते डॉलर को मजबूती मिल रही है। इसी वजह से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग में गिरावट दिखी। वहीं, घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमतों पर दोहरा दबाव बना है।

चांदी में भी दिखी गिरावट:
इंडस्ट्री और सिक्का निर्माताओ की ओर से कम खरीदारी से चांदी 300 रुपए गिरकर 42,500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करती दिखी। वहीं सोमवार को भी चांदी में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी:
सिंगापुर में सोना 0.03 फीसद टूटकर 1224.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 17.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट दिखी। इसके बाद भाव क्रमश: 29,550 और 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार का भाव 300 रुपए टूटकर 42,500 रुपए प्रति किलो बोला गया।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply