Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / रूस-यूक्रेन जंग के साइड इफेक्ट : सेंसेक्स धड़ाम, निवेशकों को लगी 6 लाख करोड़ की चपत, कच्चा तेल भी आसमान पर

रूस-यूक्रेन जंग के साइड इफेक्ट : सेंसेक्स धड़ाम, निवेशकों को लगी 6 लाख करोड़ की चपत, कच्चा तेल भी आसमान पर

नई दिल्ली। आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। इसके बाद ये 2.18 बजे 1,941 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,392 पर आ गया है। इसके 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 528 अंक नीचे 15,716 पर कारोबार कर रहा है। फरवरी से लेकर अब तक निवेशकों को शेयर मार्केट में 29 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।निवेशकों को लगी 6 लाख करोड़ की चपत : शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,46,79,421 करोड़ रुपए था। वहीं, सोमवार को बाजार खुलते ही सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण घटकर करीब 2,40,78,200 करोड़ रह गया है। इस तरह निवेशकों को झटके में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हो चुका है। इससे पहले शेयर बाजार में शुक्रवार को भी भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 366 पॉइंट (0.66%) गिरकर 55,102 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंक (0.55%) टूटकर 16,498 पर बंद हुआ था।14 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा कच्चा तेल :रूस के आक्रमण के चलते कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोमवार, यानी 7 मार्च, 2022 को तड़के सुबह ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 130 डॉलर के पार पहुंच गई। इससे पहले कच्चे तेल ने सबसे पहले 2008 में 128 डॉलर का आंकड़ा छुआ था।सोने में शानदार तेजी : सोने में आज सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 10 बजे वायदा बाजार (एमसीएक्स) में सोना 991 रुपए की बढ़त के साथ 53,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 1,679 रुपए 70,965 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।ऑल टाइम हाई पर डॉलर : आज सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे की कमजोरी के साथ 76.93 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 76.16 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस साल रुपए में अब तक 3.60% की गिरावट आ चुकी है। इस साल रुपए में 3.60% की गिरावट आई और उसने डॉलर के मुकाबले 77.02 के लाइफ टाइम निचले स्तर को छू लिया है। 

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply