Wednesday , May 15 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सेंसेक्स में 700 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स में 700 अंकों की बढ़त

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 647.72 अंक ऊपर और निफ्टी 173.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। ट्रेडिंग के दौरान सेसेंक्स में 958 अंको की बढ़त देखने को मिली। हालांकि, अब इसमें 700 अंक की बढ़त है। आज फाइनेंस, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भारी खरीदी की जा रही है। रेलटेल और इंफीबीम अवेन्यू के शेयर 17ः तक उछाल है। एमएमटीसी केे शेयर में रिकॉर्ड 20 प्रतिशत का उछाल है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। उनको 15-20 फीसदी तक का फायदा हो सकता है।
पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को बीएसई 1939.32 अंक नीचे या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 568.20 पॉइंट नीचे या 3.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,529.15 पॉइंट पर बंद हुआ था।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply