Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज से उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मियों की हड़ताल, 200 बसों के फेरे स्थगित, जानिए क्यों

आज से उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मियों की हड़ताल, 200 बसों के फेरे स्थगित, जानिए क्यों

देहरादून। त्योहारी सीजन और दिवाली 2024 से ठीक पहले रोडवेज कर्मचारी उत्तराखंड में हड़ताल पर चले गए हैं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों और पर्वतीय रूटों में उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन ठप हो गया है।

आज से परिवहन निगम कर्मियों की हड़ताल…

रोडवेज के 13 मार्गों पर निजी बसों को परमिट देने के विरोध में आज से परिवहन निगम कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने इन 13 मार्गों पर निजी सवारी वाहनों के संचालन के विरोध में दो दिन 23 और 24 अक्टूबर को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

हड़ताल के चलते 200 बसों के फेरे स्थगित…

उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल के चलते रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित रहा। सुबह से ही हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले लोग परेशान रहे। जबकि शहरी इलाकों के लिए भी केवल 20 प्रतिशत बसों का भी संचालन किया गया। हड़ताल के कारण लोग परेशान हैं।

नए मार्गों पर परमिट जारी करने पर रोक

उधर, राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में देहरादून-विकासनगर-डाकपत्थर मोटर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मांग थी कि उन्हें ऋषिकेश तक वाहन चलाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी, कर्णप्रयाग, कोटद्वार आदि स्थानों से सीधे देहरादून की निजी सेवा शुरू करने की भी मांगें आ रहीं हैं। इन्हें देखते हुए सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण सनत कुमार सिंह ने आरटीओ देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के अध्ययन के लिए समिति गठित होगी, जो अपनी रिपोर्ट आगामी एसटीए बैठक में रखेगी। उन्होंने तब तक के लिए 13 अधिसूचित सहित सभी मार्गों पर आगामी आदेश तक निजी परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …