Thursday , April 17 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / Post Office Scheme: 21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 71 लाख, सरकार की इस योजना का उठाए लाभ

Post Office Scheme: 21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे 71 लाख, सरकार की इस योजना का उठाए लाभ

नई दिल्ली। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और उन्हें समाज में शिक्षित और सश्क्त बनाने के लिए देश में सरकार तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य समाज में लड़कियों की संख्या बढ़ाना और उनके भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराना है।

दरअसल, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के शिक्षा और शादी के खर्च को पूरा करने में मदद करना है।

देश का नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है। Sukanya Samriddhi Yojana के तहत कोई भी कम से कम सालाना ₹250 रुपये जमा करा सकता है इससे अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक सलाना जमा कराया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज देशभर में जारी सरकारी योजनाओं में से यह सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में शुमार है, जिसके खाताधारकों को हर साल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। ऐसे में कुछ साल तक एक निश्चित अमाउंट निवेश करने पर आपकी बेटी 71 लाख से ज्‍यादा की मालकिन को सकती है।

क्‍या है कन्‍या सुकन्‍या योजना…

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर इस योजना की शुरुआत करा सकता है। यह योजना पोस्‍ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत कुल 15 साल तक निवेश कर सकते है। उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्‍योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा।

इस योजना से जुड़े खास नियम…

1. सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्‍याज सरकार हर तिमाही पर संशोधित करती है. ब्‍याज घटने-बढ़ने पर मैच्‍योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट पर असर होता है।

2. SSY खाते में निवेश की रकम को हर साल अप्रैल माह की 5 तारीख से पहले ही जमा करना चाहिए, ताकि बिटिया को अधिकतम ब्याज हासिल हो सके।

3. अगर खाता खोलते वक्त आपकी बेटी की उम्र 0 वर्ष से अधिक है, तो आपकी बिटिया को मैच्योरिटी की रकम तब मिलेगी, जब खाते के 21 वर्ष पूरे हो जाएंगे, बिटिया के 21 साल का होने पर नहीं।

कैसे मिलेंगे 71 लाख रुपये…

आप इस योजना के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कर सकते हैं, जिस पर आपको अधिकतम लाभ दिया जाएगा। SSA में भी ज़्यादा से ज़्यादा ब्याज हासिल करने का मौका तभी बनेगा, जब आप यह रकम हर वित्तवर्ष में अप्रैल की 5 तारीख से पहले खाते में जमा कर दें। 15 साल तक यह राशि जमा करने पर कुल डिपॉजिट ₹22,50,000 होगी। वहीं मैच्‍योरिटी पर 71,82,119 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्‍याज से मिली कुल राशि 49,32,119 रुपये होगी। मैच्‍योरिटी पर मिली ये राशि पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होगी।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …