Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / ‘तौकते’ चक्रवाती तूफान के कहर मचाने की आंशका

‘तौकते’ चक्रवाती तूफान के कहर मचाने की आंशका

  • 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा
  • भारी बारिश से कर्नाटक में चार लोगों की मौत
  • गोवा, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी
  • ग्रह मंत्री ने महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक
  • राहत बचाव के लिए पहले से ही एनडीआरएफ की टीमें तैनात

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद अब दक्षिण पूर्वी अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवात के उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसका केंद्र गोवा बताया जा रहा है। जिस कारण यहां पूरे दिन बारिश और आंधी की संभावना है। उधर, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में छह जिलों, तीन समुद्री तटों और तीन मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। अब तक चार लोगों की जान चली गई है और 73 गांव महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर कोंकण तट के पास स्थित सभी जिलों को चेतावनी जारी कर दी गई है। चक्रवाती तूफान ताउते को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। विभाग के अनुसार, तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। केरल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती कर दी गई है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply