Wednesday , January 22 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार मामले को लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि साहिल नाम का युवक उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ लच्छीवाला नेचर पार्क में ले गया। पीड़िता की मां ने बताया कि पार्क में युवक ने उनकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शाहिद उर्फ साहिल पुत्र कय्यूम को केशवपुरी बस्ती के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मूल रूप से झारखंड के कसाईगंज का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …