Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नारायणबगड़ क्षेत्र के परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

नारायणबगड़ क्षेत्र के परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बुधवार देर रात एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत से नारायणबगड़ क्षेत्र में शोक छा गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब 9.45 बजे तहसील नारायणबगड़ क्षेत्र के परखाल-डुंग्री मोटर सड़क पर एक वैगनआर कार नंबर डीएल 2 C – एएच 0168 रैगांव से लगभग 50 मीटर आगे राजस्व पुलिस क्षेत्रताअंतर्गत में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा हैं कि कार सीरी गांव से रैगांव की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा हैं कि वाहन में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बुरी तरह से घायल हो गया हैं। जिससे पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।घायल चालक का नाम देवेंद्र लाल पुत्र दरवानी लाल( 22 ) ग्राम धुलेटजुनेर नारायणबगड़, बताया गया हैं। जबकि मृतकों में धनी लाल पुत्र चन्द्री लाल (32) ग्राम धुलेट जुनेर नारायणबगड़, भगत लाल पुत्र मटरू लाल( 45) ग्राम सभा सिलकोटी नारायणबगड़ एवं हरि लाल पुत्र मंगसेरु लाल (42) ग्राम ताला ग्राम सभा सिलकोटी, नारायणबगड़ के रूप में पहचान की गई।घटना की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी, नारायणबगड़ के नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारी मशक्कत के बाद शवों को सड़क पर निकाला।एनटी देव ने बताया कि आज गुरुवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा गया हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply