उत्तर प्रदेश। प्यार में हद पार करना तो बहुत सुना है लेकिन यह बागपत की युवती ने कर दिखाया है। युवती ने अपने प्रेमी के लिए पहले धर्म परिवर्तन किया। उसके बाद दोनों ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों कांवड़ लेने चले गए।
जानकारी के अनुसार अमीनगर सराय में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने धर्म परिवर्तन करके पड़ोस के गांव के युवक से प्रेम-विवाह कर लिया। दोनों ने सोमवार को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी करके परिजनों को शादी के प्रमाण पत्र भेज दिया। बताया जा रहा है कि शादी करने के बाद दोनों हरिद्वार कांवड़ लेने चले गए हैं।
वहीं इस बारे में दोनों ने अपने घरवालों को बताया। वहीं सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कोशलेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।