Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / डेथ सर्टिफिकेट पर क्यों नहीं लिखा जा रहा कोरोना?

डेथ सर्टिफिकेट पर क्यों नहीं लिखा जा रहा कोरोना?

  • सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, जवाब देने के लिए 10 दिन का दिया समय

नई दिल्ली। आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर सुनवाई की।
साथ ही मोदी सरकार से पूछा- ‘जिन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र पर ‘कोरोना से मौत’ क्यों नहीं लिखा जा रहा। अगर केंद्र सरकार इनके लिए कोई स्कीम लागू करती है तो मरने वालों के परिवार को उसका फायदा कैसे दिया जाएगा?’
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण और एमआर शाह की बेंच ने मामले की सुनवाई की। साथ ही केंद्र सरकार से 10 दिन में जवाब मांगा है।
प्रवासी कामगारों के पंजीकरण का काम बेहद सुस्त : सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि प्रवासी कामगारों के पंजीकरण का काम बेहद सुस्त है। इसमें तेजी लाई जाए, ताकि उन्हें महामारी के दौरान संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply