Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड गढ़ीकैंट स्थित संस्कृति विभाग के म्यूजियम में संरक्षित होगी
उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘केदारखण्ड‘’

उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड गढ़ीकैंट स्थित संस्कृति विभाग के म्यूजियम में संरक्षित होगी

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश पर इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत की गई उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड को गढ़ी कैंट स्थित संस्कृति विभाग के म्यूजियम में रखा गया है। यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड की झांकी को पुरस्कुत किया गया है।

इस पर सचिव पर्यटन, संस्कृति व सूचना दिलीप जावलकर ने गढ़ी कैंट में बन रहे संस्कृति विभाग के म्यूजियम आडिटॉरियम का निरीक्षण कर झांकी को रखे जाने के लिए स्थान निर्धारित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड के उचित रखरखाव के निर्देश दिए।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply