Wednesday , January 22 2025
Breaking News
Home / एजुकेशन / 30 हजार डॉलर दो, वरना…दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

30 हजार डॉलर दो, वरना…दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई बड़े स्कूलों समेत 40 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस के अपडेट के मुताबिक DPS, जीडी गोयंका स्कूलों के अलावा मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल, पुलिस और फायर अधिकारी स्कूलों में मौजूद हैं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा गया है-

‘आज दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है – “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएँगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूँगा।’

सीएम आतिशी ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X HANDLE पर लिखा-दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं देखी, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। बीजेपी को दिल्ली वालों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया।

About team HNI

Check Also

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान को मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगी सेवा, ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून/जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट पर इतिहास रचते हुए पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों को जोड़ने …