Thursday , April 17 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली में मलबे में दबे मिले तीन शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली में मलबे में दबे मिले तीन शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में 13 जुलाई की आई आपदा के बाद से सर्च अभियान लगातार जारी है। इसके साथ ही पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है। वहीं केदारनाथ मार्ग के लिनचोली में मलबे में दबे तीन शव मिले हैं। मलबा हटाते समय मजदूरों को कुछ शव दिखाई दिए। जिसके बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।

गौरतलब है कि विगत 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। रेस्क्यू के दौरान पैदल मार्ग से केदारनाथ तक 12 हजार 900 से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया था। साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए थे। अब, 15 दिन बाद लिनचोली में मलबे से तीन और शव बरामद हुए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तीन शव देर शाम को बरामद हुए थे। आज शवों को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि क्षेत्र में अभी और शव मिल सकते हैं।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …