Sunday , July 21 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह बने देहरादून के नए कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह बने देहरादून के नए कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महकमे में देर रात बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व चमोली के पुलिस कप्तान समेत आठ पुलिस अधिकारियों में फेरबदल किया है।

जिन 8 पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। उसमें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे भी शामिल हैं। नीलेश आनंद भरणे को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से हटाते हुए अब पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह अब योगेंद्र सिंह रावत कुमाऊं में डीआईजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को भी हटाते हुए उन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, देहरादून में अब एसएसपी के तौर पर अजय सिंह को लाया गया है। अब तक अजय सिंह हरिद्वार के एसएसपी के तौर पर काम कर रहे थे। हरिद्वार जिले में एसएसपी की जिम्मेदारी अब प्रमेंद्र डोबाल को दी गई है। प्रमेंद्र डोबाल अब तक चमोली के एसपी के तौर पर काम कर रहे थे। प्रहलाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल में एसपी पंकज भट्ट को अब सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है। उधर, रेखा यादव को एसपी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply