देहरादून। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। चार पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। शासन की और से जारी की गई लिस्ट के अनुसार पौड़ी गढ़वाल, चमोली और पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तानों का तबादला किया गया है।
बता दें पौड़ी की एसएसपी आईपीएस श्वेता चौबे को पौड़ी गढ़वाल से पुलिस मुख्यालय देहरादून ट्रांसफर किया है। वहीं पिथौरागढ के एसएसपी आईपीएस लोकेश्वर सिंह को पौड़ी एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चमोली की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का भी ट्रांसफर हो गया है. रेखा यादव को पिथौरागढ़ भेजा गया है।