Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / त्रिवेन्द्र रावत ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर अधिकारियों व पुलिस जवानों संविधान की शपथ दिलाई।

त्रिवेन्द्र रावत ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर अधिकारियों व पुलिस जवानों संविधान की शपथ दिलाई।

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने मुख्यमंत्री आवास में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों व पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी देश एव प्रदेश में कोविड काफी नियंत्रण में है। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना वैक्सीन तैयार की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोविड पर पूर्ण नियंत्रण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास आदि उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply