Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / ट्रेनिंग के दौरान तोप का गोला फटने से हादसा, दो अग्निवीरों की मौत

ट्रेनिंग के दौरान तोप का गोला फटने से हादसा, दो अग्निवीरों की मौत

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में स्थित एक आर्मी कैंप में एक बड़ा हदसा हो गया, जिसमें दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत हो गई। आर्टिलरी स्कूल में गुरुवार को फायरिंग की प्रैक्टिस चल रही थी। इस दौरान तोप में गोला लोड करते वक्त ब्लास्ट हो गया। घटना में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शित (21) की मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक अग्निवीरों की टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया। दोनों अग्निवीरों को गंभीर चोट आई थी। उन्हें एमएच अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने दोनों की मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है।

NCP नेता सुप्रिया सुले ने x पर लिखा- ये घटना बेहद दुखद है। इन दोनों जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। रक्षा मंत्रालय को इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देना चाहिए। साथ ही उनके परिवारों को मुआवजा भी दें।

बता दें कि एक हफ्ता पहले 4 अक्टूबर को आग बुझाने की मॉक ड्रिल के दौरान अग्निवीर की मौत हो गई थी। यह हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ था। अग्निवीर सौरभ आर्मी क्षेत्र 103 एडी बटालियन में तैनात था। ट्रेनिंग कैंप में फायर मॉक ड्रिल के दौरान सौरभ ने सिलेंडर को उल्टा पटका और वह धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर के टुकड़े जवान की छाती में लगे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …