Thursday , April 24 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / बीकानेर की फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा गोला, दो जवान शहीद

बीकानेर की फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा गोला, दो जवान शहीद

नई दिल्ली। बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तोप अभ्यास के दौरान बम फटने से दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के हॉस्पिटल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर पर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जवानों की मौत की पुष्टि

सेना के प्रवक्ता ने दो जवानों की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है। सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने कहा कि ‘तीन सैनिक तोप के साथ अभ्यास कर रहे थे। हादसे में आशुतोष कुमार और जितेंद्र की मौत हो गई है।’

तीन दिन में दूसरा हादसा

गौरतलब है कि बीकानेर ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान यह दूसरा हादसा हुआ है। तीन दिन पहले यहां एक जवान की उस वक्त मौत हो गई। जब वह तोप को टोइंग व्हीकल से अटैच कर रहा था। तोप फिसल गई और बीच में दबने से उसकी मौत हो गई।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …