Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : यहां आधी रात को चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड : यहां आधी रात को चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, तीन घायल

बाजपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में मंगलवार की आधी रात को बवाल हो गया। यहां बाजपुर में देर रात को एक स्टोन क्रेशर पर लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। वारदात में एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह का पिपलिया गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तेजिंदर अपने साधी ग्राम बग्गी फार्म मिलकखानम रामपुर निवासी कुलवत सिंह, बिराड़ा फार्म बाजपुर निवासी हरप्रीत सिंह, मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित अग्रवाल के साथ आधी रात नेत्र प्रकाश के आवास पर पहुंचे। आरोप है कि जैसे ही डोर बेल बजाई घर के अंदर से तड़ातड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply