Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / UPI से एक दिन में कितने रुपये भेज सकते हैं, जानिए बैंक का ट्रांजैक्शन लिमिट

UPI से एक दिन में कितने रुपये भेज सकते हैं, जानिए बैंक का ट्रांजैक्शन लिमिट

नई दिल्ली। भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए बीते कुछ सालों में ऑनलाइन लेन-देन का चलन काफी बढ़ा है। आज कल हर कोई पान की दुकान से लेकर बड़े-बड़े बिल के पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक दिन में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के जरिए कितने रूपये का पेमेंट किया जा सकता है।

हाल ही में आरबीआई ने यूपीआई के जरिए किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर टैक्स भुगतान की सीमा बढ़ा दी है। यह रकम 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया गया है। इसके जरिए प्रॉपर्टी टैक्स, एडवांस टैक्स और व्यक्तिगत आयकरदाता एक ही ट्रांजैक्शन में 5 लाख रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं। वहीं कैपिटल मार्केट, इंश्योरेंस, पारिन इनवर्ड रेमिटेंस 2 लाख रुपए तक, आईपीओ, रिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए 5 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन पर्सन-टू-पर्सन यूपीआई ट्रांजैक्शन सिर्फ 1 लाख रुपए तक की अनुमति है।

एसबीआई-

भारतीय स्टेट बैंक ने रोजाना पेमेंट की सीमा 1,00,000 रुपये तय की है। एसबीआई की तरह ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, डीसीबी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक भी इसी सीमा का पालन कर रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक-

इस बैंक में अधिकतम ट्रांजेक्शन की सीमा 1,00,000 रुपये तय की गई है, सभी ट्रांजेक्शन मिलाकर 1 लाख रुपये तक की अनुमति दी गई है। यह बैंक 24 घंटे में अधिकतम 10 ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है।

एचडीएफसी बैंक-

HDFC बैंक में एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक UPI ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। 24 घंटे में अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन की अनुमति दी जाती है।

केनरा बैंक-

केनरा बैंक ने यूपीआई के जरिए व्यक्तिगत ट्रांजेक्शन पर 1 लाख रुपये की सीमा लगाई है। एक दिन में अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा-

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोजाना 1,00,000 रुपये की भुगतान सीमा तय की है। एक दिन में अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके लिए मौका दिया है।

एक्सिस बैंक-

एक्सिस बैंक ने डेबिट फंड पेमेंट या व्यक्तिगत भुगतान पर रोजाना 1 लाख रुपये की सीमा तय की है।

कोटक महिंद्रा बैंक-

इस बैंक में अधिकतम 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे। एक दिन में 10 ट्रांजेक्शन किए जाने चाहिए। अगर आप क्यूआर कोड अपलोड करके पैसे का भुगतान करना चाहते हैं तो यह 2,000 रुपये तक की ही अनुमति देता है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply