देहरादून: उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बीते दो दिनों लोगों को भारी बारिश से निजात मिली है। वहीं अब प्रदेश में 21 से 24 सितंबर तक बारिश का दौर चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद राज्य में बारिश होने की संभावना है। 21 से 24 सितंबर तक उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को राजस्व पुलिस ने दबोचा…
मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की विदाई हो सकती है। 19 और 20 सितंबर के बाद 21 सितंबर से मौसम के करवट लेने के अनुमान हैं। शनिवार के मौसम की बात करें, तो 21 सितंबर को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।