Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / भावी पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से रूबरू कराना जरूरी : त्रिवेंद्र

भावी पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से रूबरू कराना जरूरी : त्रिवेंद्र

देहरादून। नंदा अष्टमी के पावन अवसर पर श्री नंदा राजराजेश्वरी जन कल्याण समिति, देहरादून द्वारा 9वीं भव्य डोली यात्रा का आयोजन किया गया। डोली यात्रा में प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। उन्होंने मां नंदा देवी के अनुपम दर्शन किए, आशीर्वाद लिया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने देवभूमि उत्तराखण्ड की ईष्ट देवी माँ नंदा के पावन पर्व “नंदा अष्ठमी” की सभी भक्तों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां नंदा देवी से सभी के कल्याण की भी कामना की। उन्होंने कहा की हमें समय समय आयोजित होने वाले हमारे देवी-देवताओं के पूजन कार्यकर्मों / डोली यात्राओं में शामिल होना चाहिये ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हम उनका स्मरण करवा सकें। पूर्व सीएम ने इस सफल आयोजन के लिए श्री नंदा राजराजेश्वरी जन कल्याण समिति की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply