मसूरी में कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी!
team HNI
3 weeks ago
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हेल्थ
19 Views
मसूरी। पहाड़ों की रानी में वुडस्टॉक स्कूल क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है और सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि वुडस्टॉक स्कूल के एजहिल मेन में एक साथ 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग उनकी देखरेख कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है। बुजुर्ग लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।
गौरतलब है कि बीती रोज यानी बुधवार को राज्य में कोरोना के 189 नए केस मिले। जिनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 113 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 750 हो गये हैं।
coronavirus COVID19 MUSSOORIE 2022-07-21