Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली आपदा : सुरंग में जिंदा बचने वालों की आस हुई धूमिल!

चमोली आपदा : सुरंग में जिंदा बचने वालों की आस हुई धूमिल!

  • आज रविवार को मिले 12 शव, 50 हुए आपदा में मरने वाले

चमाेली। तपोवन क्षेत्र में सुरंग में जिंदा बचने वालों की आस धूमिल अब धूमिल होती जा रही है। सात फरवरी को आई आपदा के बाद से बचाव अभियान की टीमों ने आज रविवार को रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव निकाले हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं। सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकालने में लगी हुई हैं।

उधर तपोवन क्षेत्र में आज रविवार को दोपहर बाद मौसम खराब हो गया है। क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। हालांकि बारिश नहीं हुई है, लेकिन ठंड बढ़ गई है। वहीं सुरंग से मलबा हटाने का काम जारी है। अभी तक सुरंग से कुल पांच शव मिले हैं। 30 लोगों की खोज अभी भी जारी है। 
सूचना विभाग के आंकड़ाें के अनुसार दोपहर दो बजे तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिले हैं। वहीं, एक क्षत विक्षत शव रुद्रप्रयाग से मिला है। अब कुल शवों की संख्या 50 तक पहुंच गई है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply