Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुड़की : यात्रियों की कार पलटी, आठ साल के बच्चे समेत पिता और दादी की मौत

रुड़की : यात्रियों की कार पलटी, आठ साल के बच्चे समेत पिता और दादी की मौत

रुड़की। क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास दिल्ली हाईवे पर सोलानी पुल पर ओवरटेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार आठ साल के बच्‍चा और उसके प‍िता व दादी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा भाई और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुकुंदपुर, दिल्ली निवासी एक परिवार कार से हरिद्वार से वापस दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनकी कार नगला इमरती गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो एक ट्रक चालक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। कार चालक ने कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। जिससे कार पलट गई इस हादसे में आठ साल के बच्चे सहित उसके पिता और दादी की मौत हो गई जबकि उसका चार वर्षीय छोटा भाई और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply