Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : …तो गैरसैंण के माफिया ने ट्रक से गायब की थी शराब की 450 पेटियां!

उत्तराखंड : …तो गैरसैंण के माफिया ने ट्रक से गायब की थी शराब की 450 पेटियां!

देहरादून। एक ट्रक से शराब की 450 पेटियां गायब होने के मामले में एसआईटी ने गैरसैंण के मुख्य शराब तस्कर राजू सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त अभी भी फरार है। मामले पर कोताही बरतने वाले एसओ पर पहले ही गाज गिर चुकी है।
गौरतलब है कि इस मामले में आबकारी संयुक्त आयुक्त बीएस चौहान ने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि टिहरी स्थित बोटलिंग प्लांट से एक ट्रक शराब की 450 पेटियां लेकर हल्द्वानी के लिए चला था। पांच दिसंबर को यह ट्रक अल्मोड़ा के द्वाराहाट स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने लावारिस खड़ा मिला। ट्रक से चालक और शराब की पेटियां गायब थीं।इस मामले में स्थानीय आबकारी अधिकारी ने द्वाराहाट इंस्पेक्टर को तहरीर दी, लेकिन इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करना तो दूर रहा, तहरीर तक रिसीव नहीं की। इस मामले में डीजीपी ने एसएसपी अल्मोड़ा को इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी। जिसने तेजी से जांच कर मामले का खुलासा कर दिया।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply