Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / प्रदेश के अस्पतालों में होगी 507 पदों पर अस्थाई भर्ती

प्रदेश के अस्पतालों में होगी 507 पदों पर अस्थाई भर्ती

  • उपनल के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन
  • नैनीताल जिले में सर्वाधिक 228 पद खाली

देहरादून। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पदों पर पर अस्थाई तौर पर 507 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इन पदों को उपनल के माध्यम से भरा जाएगा। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिन पदों के लिए अस्थाई भर्ती निकाली गई है, उसमें फार्मेसिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक, गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्निशियन शामिल है। बेरोजगार युवाओं के लि यह अच्छा अवसर है। उपनल की वेबसाइट https://www.upnl.co.in/ पर भर्ती की पूरी जानकारी देखकर आवेदन किया जा सकता है। सबसे ज्यादा पद नैनीताल में 228 नैनीताल जिले में खाली हैं। दूसरे नम्बर पर पौड़ी जिला है। यहां 86 पद खाली हैं। देहरादून 70, हरिद्वार में 55, टिहरी में 21, चंपावत में 17, रुद्रप्रयाग में 16, बागेश्वर में 7, चमोली में 6 और अल्मोड़ा में एक पद खाली है। इन पदों पर नियुक्ति होने से अस्पताल में मरीजों की परेशानी दूर होगी।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply