Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / Guest Post / चमोली : सीएचसी थराली को मिली एक नई एम्बुलेंस

चमोली : सीएचसी थराली को मिली एक नई एम्बुलेंस

थराली से हरेंद्र बिष्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को एक नई एम्बुलेंस मिली हैं। जिसका लाभ पिंडर घाटी के कोविड मरीजों को मिलेगा। आज गुरुवार को थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने सीएचसी थराली को मिली नई 108 सेवा को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस मौके पर मुन्नीदेवी ने कहा कि महामारी के इस दौर में मिले इस वाहन से संपूर्ण पिंडर घाटी के नागरिकों को काफी अधिक सुविधा उपलब्ध होगी। आपातकाल की स्थिति में ये कोरोना संक्रमितों को यथासमय कोविड सेंटर पहुंचाने में किसी संजीवनी की तरह ही साबित होगी। सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवनीत चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में जबकि लगातार पिंडर क्षेत्र में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में नये 108 वाहन से रोगियों के साथ ही चिकित्सा स्टाफ को भी काफी अधिक लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में 350 से अधिक लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

About team HNI

Check Also

मसूरी : कार खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत, प्रेमिका गंभीर

मसूरी। यहां हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर …

Leave a Reply