Thursday , March 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : ओखलकांडा में लगातार दूसरे दिन फिर तेंदुए की भेंट चढ़ी एक युवती

उत्तराखंड : ओखलकांडा में लगातार दूसरे दिन फिर तेंदुए की भेंट चढ़ी एक युवती

भीमताल/पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक में तेंदुए ने गत बृहस्पतिवार शाम एक युवती पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दो दिन में तेंदुए के हमलों में दो लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। साथ ही वन विभाग को लेकर रोष है।
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुकना के तोक बजवाल गांव निवासी चंपा परगाईं (18) पुत्री प्रकाश परगाईं बृहस्पतिवार शाम पांच बजे घर के काम से गांव में गई थी। चंपा काफी देर बाद तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान चंपा का शव घर से 50 मीटर दूर क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पटवारी प्रकाश सैनी ने बताया कि उन्हें रात आठ बजे सूचना मिली कि एक युवती को तेंदुए ने मार दिया है। वन विभाग की टीम भी घटनास्थल को रवाना हो गई है। इधर ओखलकांडा ब्लॉक में तेंदुए के हमले से दो दिन में दो मौतों से ग्रामीणों में दहशत है। धारी एसडीएम अनुराग आर्या ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।  विधायक काम सिंह कैड़ा ने तेंदुओं के हमलों में दो दिन में दो लोगों की मौत पर नाराजगी जताते हुए वन विभाग से तेंदुए को जल्द मारने को कहा है। साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने को कहा है। कैड़ा ने चंपावत के डीएफओ को फोन कर वन विभाग की टीम गांव में भेजने के साथ पिंजरा लगाने को भी कहा।
इससे पहले बुधवार को ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराड़ में नेहा कफल्टिया (13) को भी तेंदुआ घर के पास से उसकी मां के सामने से उठा ले गया था। दूसरे खेत से नेहा का शव बरामद हुआ था। कुकना के पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply