Wednesday , January 15 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, पांच लोगों पर केस दर्ज…

उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, पांच लोगों पर केस दर्ज…

रुड़की। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रेमी के परिजन भी इस षड़यंत्र में शामिल थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक समेत पांच पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात प्रशांत सैनी निवासी गांव डाडा पट्टी, भगवानपुर से हुई थी। दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई थी। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। वहीं पीड़िता का आरोप है कि इस षड़यंत्र में युवक के परिवार वाले भी शामिल थे। हीं पीड़िता ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द ही युवती के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …