Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में आफत की बारिश, नाले में बहे बाइक सवार युवक का मिला शव…

उत्तराखंड में आफत की बारिश, नाले में बहे बाइक सवार युवक का मिला शव…

रामनगर। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में कोटाबाग इलाके में बाइक सवार तीन युवक बह गए। इनमें से दो को तो बचा लिया गया था। तीसरे का पता नहीं चल पाया था। आज सुबह सर्च ऑपरेशन में युवक का शव मिला है।

मिलीं जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी काम से कोटाबाग गया था। तीनों साथी एक बाइक में सवार थे। अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी में बह गए। आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया। दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था। वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया। अंधेरा होने की वजह से वो नहीं दिख पाया।

सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा भी देर रात को रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रात रेस्क्यू अभियान रोका गया। जिसके चलते आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया। बुधवार सुबह सर्च में मनीष सती का शव मिल गया।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …