Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: गढ़वाली समुदाय को गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड: गढ़वाली समुदाय को गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

देहरादून। सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय के लोगों को गाली देने के आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के ऊपर देहरादून के एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी जतिन उर्फ खाटू (21) निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार ने इंटरनेट मीडिया पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए संदेश जारी किया था। साइबर सेल की टीम ने इसे देखा। इसके बाद महिला दरोगा निर्मला भट्ट की ओर से शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी की तलाश की तो वो उन जगहों पर नहीं मिला। पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही दबिशों से घबराकर आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोडकर बाहर भाग गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के साथ ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया। शुक्रवार को आरोपी थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान उसे गिरफ्तारी कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दून के राजपुर, वसंत विहार और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply