देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी बन सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी के मोरी के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 30 बकरियों की मौत हो गई।
बता दें कि राजधानी देहरादून में बीती देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी और इसका सिलसिला सुबह तक भी जारी है। रात के समय कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है। इस दौरान नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। देहरादून में सुबह के समय भी बारिश जारी रही जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने और सामान्य जनजीवन में भी लोगों को समस्या आई।
वहीं चमोली जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए। यहां भारी बारिश के चलते मलबे में कुछ मकान दब गए। इस दौरान जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर भागे। वहीं, कई वाहन भी मलबे में दब गए।
उधर उत्तरकाशी के मोरी के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 30 बकरियों की मौत हो गई। बकरी पालकों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीड़िता ने जिला प्रशासन से क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों में लैंडस्लाइड को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं मैदानी जिलों में नदियों के किनारे की बस्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मार्गों पर मलबा गिरने से वो लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।