Wednesday , January 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया सेना का वाहन

उत्तराखंड में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया सेना का वाहन

चमोली। उत्तराखंड के चमोली से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ बद्रीनाथ हाईवे पर बिहरी के पास सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर टीले में जाकर अटक गया। इस हादसे में सेना के कई जवानों को चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे। घायल जवानों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ये सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत

बता दें कि तीन दिन पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक ट्रक भी रात को अलकनंदा नदी में गिर गया था। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो अलकनंदा नदी में लापता हो गए थे, जिसमें से एक का शव एसडीआरएफ टीम को शुक्रवार को मिल गया है। जबकि दूसरे की लालश अभी भी जारी है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …