Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चुनावी तैयारियों को धार देने 16 को दून आएंगे राहुल गांधी

चुनावी तैयारियों को धार देने 16 को दून आएंगे राहुल गांधी

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्ताधारी भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही प्रदेश दौरे कर चुनावी तैयारियों का आगाज़ कर चुके हैं। इसी कड़ी में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दून में जनसभा करने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इसके जवाब में राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। इस दौरान वे सैनिक सम्मान समारोह रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे। 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि बांग्लादेश के गठन के 50 साल हो रहे हैं। पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के साहसिक नेतृत्व की बदौलत यह मुमकिन हो पाया था। साथ ही उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सैन्य सम्मान समारोह मना रही है। इस कड़ी में दून में अंतिम सैन्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राहुल इसमें शामिल होकर देवभूमि और शहीद सैनिकों को नमन करेंगे। गोदियाल ने बताया कि राहुल गांधी की जनसभा के लिए स्थान अभी तय नहीं किया गया है। जल्द ही पूरी योजना तैयार कर ली जाएगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply